31 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

विम्बलडन में अल्काराज की सांसें फुलीं, 38 वर्षीय फोगनिनी को पांच सेट में दी मात

Fast Newsविम्बलडन में अल्काराज की सांसें फुलीं, 38 वर्षीय फोगनिनी को पांच सेट में दी मात

लंदन, एक जुलाई (एपी) गत दो बार के चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले में 38 बरस के फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और यह मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा ।

स्पेन के 22 वर्ष के अल्काराज ने आखिर में साढे चार घंटे तक चला मुकाबला 7-5, 6-7 (5), 7-5, 2-6, 6-1 से जीता ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि यह उनका आखिरी विम्बलडन क्यो है । जिस तरह से वह खेल रहे थे, मुझे लगा कि वह तीन चार साल और खेल सकते हैं ।’’

फोगनिनी इस सत्र के बाद टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा नहीं था कि उसके खिलाफ मैच पांच सेट में जायेगा । मेरे पास भी मौके थे ।’’

फोगनिनी विम्बलडन में 15 बार खेले हैं लेकिन कभी तीसरे दौर से आगे नहीं जा सके । इस साल वह ग्रैंडस्लैम में छह मुकाबले खेले और सभी में पराजय मिली ।

एपी मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles