31 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“असम सरकार ने खरीफ सत्र में खरीदे रिकॉर्ड 6.97 लाख टन धान, पिछले साल से दोगुना”

Fast News“असम सरकार ने खरीफ सत्र में खरीदे रिकॉर्ड 6.97 लाख टन धान, पिछले साल से दोगुना”

गुवाहाटी, एक जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने अब तक की सर्वाधिक करीब सात लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जो पिछले सत्र की तुलना में दो गुना से अधिक है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमें 6.97 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड धान खरीद के साथ खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2024-25 के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। धान खरीद अब तक की सर्वाधिक रही।’’

उन्होंने कहा कि राज्य ने खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के दौरान सिर्फ 3.14 लाख मीट्रिक टन की खरीद की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में धान की खरीद 5.92 लाख मीट्रिक टन हुई थी।

शर्मा ने कहा, ‘‘ यह उल्लेखनीय उपलब्धि यह सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हमारे किसान बाजारों से जुड़े रहें और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले जिसके वे हकदार हैं।’’

मुख्यमंत्री ने पिछले महीने कहा था कि राज्य ने खरीफ विपणन सत्र 2024-25 में 5,85,500 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles