ठाणे (महाराष्ट्र), एक जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में 30 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक को रास्ते में जा रही एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को पनवेल के विचुंबे निवासी रोहित गोपाल गाडे को भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी एक मित्र के साथ पैदल जा रही थी तभी ऑटोरिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके बाद उसकी आरोपी से बहस हुई।
अधिकारी ने बताया कि गाडे ने कथित तौर पर वाहन से उतरकर पीड़िता को खींचा, उसे गलत तरीके से छुआ और उस पर चाकू से हमला करने की धमकी दी।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा