29.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश : मौसम विभाग

Newsराजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश : मौसम विभाग

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कई जगह अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सर्वाधिक बारिश धौलपुर के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार को कई जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम, जबकि कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई।

केंद्र के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को परिसंचरण तंत्र के रूप में बदल चुका है। उसने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन मंगलवार को गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है, जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अति भारी बारिश हो सकती है। उसने बताया कि बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में एक-दो जगह पर अत्यंत भारी बारिश होने तथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

भाषा

पृथ्वी मनीषा पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles