नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2047 तक भारत को शीर्ष पांच खेल राष्ट्रों में शामिल करने के उद्देश्य से एक व्यापक खेलो भारत नीति 2025 को मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों पर उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों पर काफी ध्यान दिया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए ज्यादा ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नयी नीति इसी प्रयास का हिस्सा है।
मंत्री ने कहा कि इसका दूसरा मुख्य उद्देश्य खेल को ‘जन आंदोलन’ बनाना है।
भाषा आनन्द मोना
मोना