29.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

बैंकिंग, वित्तीय सेवा म्यूचुअल फंड में निवेश मई में 37 प्रतिशत बढ़ा

Newsबैंकिंग, वित्तीय सेवा म्यूचुअल फंड में निवेश मई में 37 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश मई, 2025 में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 48,000 करोड़ रुपये हो गया।

निवेश में उछाल का कारण इस क्षेत्र का मजबूत प्रदर्शन है।

उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि इन कोषों ने पिछले साल 22 से 30 प्रतिशत तक का ‘रिटर्न’ दिया है, जो इस क्षेत्र के मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारतीय बाजार में 22 बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा म्यूचुअल फंड हैं। मई, 2025 में इनकी संयुक्त प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 48,000 करोड़ रुपये की थीं। मई, 2024 में यह आंकड़ा करीब 34,971 करोड़ रुपये था।

यह तीव्र वृद्धि बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा) क्षेत्र की दीर्घकालिक क्षमता में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles