29.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के महत्वाकांक्षी विधेयक के लिए समर्थन जुटाने की कवायद शुरू की

Newsरिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के महत्वाकांक्षी विधेयक के लिए समर्थन जुटाने की कवायद शुरू की

वाशिंगटन, एक जुलाई (एपी) अमेरिकी सीनेट (संसद का उच्च सदन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती विधेयक पर बहस मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को रात भर चले हंगामेदार सत्र में रिपब्लिकन सांसद जहां इस विधेयक के लिए समर्थन जुटाने की कवायद में लगे नजर आए। वहीं, विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इसे गिराने के लिए पेश किए गए संशोधनों को पारित कराने की कोशिशों में लगे रहे।

इस स्थिति का फिलहाल को त्वरित समाधान नजर नहीं आ रहा है। सीनेट में बहुमत के नेता और साउथ डकोटा से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन थून अपनी पार्टी के उन सदस्यों के बीच समझौता कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, जो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि विधेयक में ‘मेडिकेड’ में प्रस्तावित कटौती से लाखों लोग स्वास्थ्य देखभाल बीमा से वंचित हो जाएंगे । इनका (सदस्यो का) मानना है कि बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए करों में और भी अधिक कटौती किए जाने की जरूरत है।

थून ने एक समय घोषणा की कि वह समझौते के “अंतिम चरण” में हैं, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपनी बात वापस ले ली, जिससे पता चलता है कि फिलहाल कोई भी प्रगति नहीं हो सकी है।

दूसरी ओर, सीनेट के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने भविष्य में और अधिक संभावित समस्याओं का संकेत देते हुए चेतावनी दी कि विधेयक तब मुश्किल में पड़ सकता है, जब इसे अंतिम दौर के मतदान के लिए प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) भेजा जाएगा, क्योंकि विरोधी सांसदों को ट्रंप की चार जुलाई की समय सीमा से पहले वाशिंगटन वापस बुलाया जा रहा है।

लुइसियाना से रिपब्लिकन सांसद जॉनसन ने कहा, ‘मैंने सीनेट के अपने सहयोगियों से अनुरोध किया है कि वे इस विधेयक को जितना संभव हो सके, प्रतिनिधि सभा में पारित प्रारूप के उतना करीब रखें।’ प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्यों ने विधेयक के अपने प्रारूप को पिछले महीने पारित कर दिया था।

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों पर नियंत्रण रखने वाले रिपब्लिकनों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि वह ट्रंप की छुट्टियों की समय सीमा यानी शुक्रवार से पहले इसे मंजूरी दिलाना चाहते हैं। 940 पन्नों का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी विधेयकों में से एक है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीनेट से विधेयक को मंजूरी देने की अपील कहते हुए कहा कि यह (विधेयक) “शायद अपनी तरह का सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है।” उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी सीनेट सदस्यों से इस “विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया।”

अमेरिकी संसद के दोनों ही सदनों में रिपब्लिकन पार्टी को बहुत कम अंतर से बहुमत हासिल है। सीनेट में पार्टी अधिकतम तीन सदस्यों का विरोध झेल सकती है। दो सदस्यों-नॉर्थ कैरोलाइना के थॉम थिलिस और केंटकी के रैंड पॉल ने क्रमश: मेडिकेड में प्रस्तावित कटौती और ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर पहले ही विरोध जता दिया है।

अब नजरें अलास्का की सीनेटर लीजा मर्कोस्की और मेन की सीनेटर सुजैन कॉलिन्स के रुख पर टिकी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य बीमा के बजट में प्रस्तावित कटौती को लेकर चिताएं जाहिर की हैं। वहीं, चार अन्य रूढ़िवादी रिपब्लिकन सदस्यों का मत भी निर्णायक साबित होगा, जो खर्च में और अधिक कटौती के लिए दबाव बनाते रहे हैं।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles