27.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

उप्र : हापुड़ में ढाबे में घुसी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

Newsउप्र : हापुड़ में ढाबे में घुसी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, तीन अन्य घायल

हापुड़, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक तेज रफ्तार कार के अचानक ढाबे में घुस जाने के कारण वहां जन्मदिन मना रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी प्रेमिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात की है जब बुलंदशहर के फरादपुर गांव का अजीतपाल (34) अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ उसके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित राजा जी ढाबे पर आया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने साथ बैठकर केक काटा और खाना खाया। इसके बाद वे ढाबे के गेट पर टहलने के लिए बाहर निकले ही थे कि तभी वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने प्रेमी युगल को टक्कर मार दी।

इस हादसे में अजीतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकांक्षा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भीषण था कि ढाबे के भीतर बैठे लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अजीतपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मौके से फरार हुए चालक की तलाश में जुट गई है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles