27.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

विंबलडन में भी मशीन ने संभाला लाइन जज का काम

Newsविंबलडन में भी मशीन ने संभाला लाइन जज का काम

लंदन, एक जुलाई (एपी) दुनिया के कई प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंटों की तरह अब विंबलडन में भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन ने लाइन जज का काम संभाल लिया है।

दुनिया का सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट सोमवार को जब शुरू हुआ तो सबसे बड़ा बदलाव यही देखने को मिला कि लाइन जज की छुट्टी कर दी गई है और उनकी जगह इलेक्ट्रॉनिक मशीन लाइन से बाहर पड़ने वाली गेंद के लिए पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज में ‘आउट’ कह रही है।

विंबलडन में तीन बार के विजेता और अब कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे जॉन मैकेनरो ने भी इस बदलाव का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और प्रशंसकों को लाइन जज की आवाज की कमी खलेगी लेकिन अगर मशीन सटीक फैसला देती है तो यह अच्छा बदलाव है। कम से कम अब आपके दिमाग में फैसले को लेकर कोई संदेह तो नहीं रहेगा। ’’

66 वर्षीय मैकेनरो ने मजाक में कहा, ‘‘अगर पहले ऐसा होता तो मेरे बाल इतने सफेद नहीं होते, जितने अब हैं।’’

दुनिया की प्रमुख टेनिस प्रतियोगिताओं में पहले ही लाइन जज की जगह इलेक्ट्रॉनिक मशीन ने ले ली है। केवल फ्रेंच ओपन अपवाद है जहां अब भी लाइन जज ही फैसला सुनाते हैं।

एपी

पंत मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles