नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) बांग्लादेश ने अदाणी पावर को जून में 43.7 करोड़ डॉलर का अपना सबसे बड़ा भुगतान किया है। इसके साथ ही पड़ोसी देश ने लंबित बकाया और बिजली खरीद समझौते से संबंधित मुद्दों का निपटान कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश अब नियमित रूप से भुगतान कर रहा है। इसके अलावा सभी बकाया के लिए लगभग दो महीने के बिल और सरकारी गारंटी के बराबर एक साख पत्र (एलसी) की भी व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने कहा कि चूंकि भुगतान संबंधी मामले सुलझ गए हैं, इसलिए बांग्लादेश ने अदाणी पावर को बीपीडीबी (बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड) के कार्यक्रम के अनुसार दोनों इकाइयों से बिजली की आपूर्ति करने को कहा है।
बांग्लादेश पिछले 3-4 महीनों में प्रति माह 9-10 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है, और जून में उसने 43.7 करोड़ डॉलर का भुगतान किया।
साख पत्र लगभग दो महीने के बिल के बराबर है और यह सभी बकाया के लिए एक सरकारी गारंटी की तरह है। अदाणी पावर झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित 1600 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करती है।
भाष रमण