संभल, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार देर रात एक शादी समारोह में डीजे के तेज आवाज वाले संगीत पर नाचने को लेकर हुए पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 22 लोगों को जेल भेजा गया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि बीती रात धनारी थाना क्षेत्र के गांव दरौली से आपातकालीन 112 नंबर पर सूचना मिली थी, जिसकी जांच करने पर पता चला कि एक शादी समारोह में 40-45 लोग डीजे के तेज आवाज वाले संगीत पर नाच रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और उनके बीच पथराव हो गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
एसपी ने बताया कि इस मामले में धनारी थाने में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के सिलसिले में 22 लोगों को जेल भेजा गया है।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत
रवि कांत