बर्लिन, एक जुलाई (एपी) दक्षिणी जर्मनी में एक कंपनी में 21 वर्षीय एक युवक ने कुछ लोगों पर “धारदार हथियार” से हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस ने सोशल नेटवर्क ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना के बाबत जानकारी दी।
यह घटना फ्रैंकफर्ट के पूर्व में एक छोटे से शहर मेलरिचस्टाट स्थित एक कंपनी में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों को कोई खतरा नहीं है।
एपी मनीषा
मनीषा