27.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

हुंदै की जून में कुल बिक्री छह प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई

Newsहुंदै की जून में कुल बिक्री छह प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 64,803 इकाई रही थी।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा, घरेलू बाजार में थोक बिक्री जून में 12 प्रतिशत घटकर 44,024 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,103 इकाई थी। जून, 2024 के 14,700 इकाई के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 16,900 इकाई रहा।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक स्थिति घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है।’’

गर्ग ने कहा, ‘‘ हम वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य पर करीब नजर रख रहे हैं और घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में अपने ग्राहकों को मूल्य एवं नवोन्मेषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles