अहमदाबाद, एक जुलाई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में एक स्वास्थ्य सेवा निगरानी केंद्र का उद्घाटन किया।
यह केंद्र पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा और मूल्यांकन करेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि आरोग्य समीक्षा केंद्र मरीजों और आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के लाभार्थियों से ‘फीडबैक’, शिकायतें और सुझाव भी प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मरीज और लाभार्थी अब स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर ‘104’ पर फोन करके अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं या अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव साझा कर सकते हैं। निगरानी केंद्र में फोन के जरिए जवाब देकर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। हम इस केंद्र से गुजरात की स्वास्थ्य सेवा की निगरानी और समीक्षा करेंगे।’’
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सभी स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी निगरानी के मकसद से केंद्र में लाभार्थियों के डिजिटल डेटा का विश्लेषण करने के लिए एक ‘डैशबोर्ड’ और आसान संचार के लिए एक ‘ऑडियो-विजुअल’ प्रणाली बनाई गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘104’ पर फोन करके लोग घर बैठे ही स्वास्थ्य योजनाओं या स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी अन्य सलाह के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह केंद्र प्राकृतिक आपदाओं और महामारी के दौरान भी लाभकारी साबित होगा।
इसके अलावा, इससे सरकार को ‘ऑडियो-विजुअल’ उपकरणों का उपयोग करके जिला स्तर के अधिकारियों तक स्वास्थ्य संबंधी नीतिगत निर्णयों को संप्रेषित करने में मदद मिलेगी।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप