27.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

गुरुग्राम में 12 एकड़ की परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी बीपीटीपी

Newsगुरुग्राम में 12 एकड़ की परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी बीपीटीपी

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी बीपीटीपी ग्रुप अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-102 में 12.05 एकड़ की परियोजना विकसित कर रही है जिसमें करीब 1,600 अपार्टमेंट होंगे।

बीपीटीपी इस परियोजना को तीन चरणों में विकसित कर रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पहला चरण ‘एम्स्टोरिया वर्टी ग्रीन्स’ पेश किया था जिसमें 885 अपार्टमेंट थे। हाल ही में बीपीटीपी ने दूसरे चरण के ‘जीएआईए रेजिडेंस’ पेश किया है, जिसमें 531 अपार्टमेंट हैं। इस परियोजना में अपार्टमेंट की कीमत 3.85 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत लगभग 3,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। संपूर्ण परियोजना के पांच से छह वर्ष में पूरी होने की उम्मीद है।

बीपीटीपी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles