नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा है कि पिछले दो वित्त वर्षों में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज करने के बाद मध्यम अवधि में घरों की कीमतों में औसतन 4-6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है।
क्रिसिल ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘आवासीय रियल एस्टेट डेवलपर इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में बिक्री में स्थिर वृद्धि देखेंगे क्योंकि कोविड महामारी के तीन साल के पुनरुद्धार के बाद मांग स्थिर है। मांग या मात्रा में 5-7 प्रतिशत और औसत कीमतों में 4-6 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।’’
आपूर्ति के मांग से अधिक रहने की उम्मीद के साथ, इस और अगले वित्त वर्ष में स्टॉक का स्तर बढ़ना चाहिए।
क्रिसिल ने 75 रियल एस्टेट कंपनियों का विश्लेषण किया है, जिनकी देश में आवासीय बिक्री में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि तीन वित्त वर्षों के दौरान मूल्य के संदर्भ में बिक्री में लगभग 26 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, और मांग (मात्रा) में सालाना 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय