नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) रेमंड रियल्टी लिमिटेड का शेयर मंगलवार को विभाजन प्रक्रिया के बाद शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए।
कंपनी के शेयर ने बीएसई में 1,005 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया। दिन के दौरान, यह शुरुआती कीमत से 4.99 प्रतिशत बढ़कर 1,055.20 रुपये – ऊपरी सर्किट सीमा – पर पहुंच गया। हालांकि, अंत में यह 4.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 962.50 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, कंपनी का शेयर 1,000 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत बढ़कर 1,050 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 969.20 रुपये पर बंद हुआ।
रेमंड रियल्टी का बाजार मूल्यांकन 6,407.72 करोड़ रुपये रहा।
रेमंड रियल्टी लिमिटेड देश की अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। यह रेमंड समूह का हिस्सा है।
वर्ष 2024 में अपने लाइफस्टाइल कारोबार को एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विभाजित करने के बाद रेमंड लिमिटेड रियल एस्टेट कारोबार को एक अलग सूचीबद्ध इकाई में बदल रही है और वह केवल इंजीनियरिंग कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय