नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस की मांग पर विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुलाई गई बैठक को ‘स्थगित’ कर दिया है, क्योंकि अब तक किसी भी दल ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 30 जून को भेजे गए एक ई-मेल में कांग्रेस ने मतदाता सूची संशोधन कवायद के संबंध में कई राजनीतिक दलों की ओर से दो जुलाई को निर्वाचन आयोग के साथ तत्काल बैठक की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार ई-मेल में दावा किया कि वे एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तथा उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल लगभग सभी दलों के नाम लिए।
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इन दलों से बैठक के लिए पुष्टि करने को कहा था, लेकिन अब तक उसे दलों से पुष्टि नहीं मिली है। इसलिए बैठक को ‘स्थगित’ कर दिया गया है।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश