27.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

नागपुर में सड़क पर हुई कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की पत्थर मार मारकर हत्या

Newsनागपुर में सड़क पर हुई कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की पत्थर मार मारकर हत्या

नागपुर, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक सड़क पर चार लोगों ने मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के बाद 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात नारा घाट के पास हुई घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित स्वप्निल गोस्वामी मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल कुछ लोगों को छू गई।

उन्होंने बताया कि बहस हुई और चार लोगों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हमले में गोस्वामी के सिर पर गंभीर चोट आई और आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों भूपेश वंजारी (27) और रवि बनर्जी (27) को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।

अधिकारी ने बताया कि जरीपटका थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles