श्रीनगर, एक जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात और पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सिन्हा ने अधिकारियों को यातायात संबंधी परामर्श का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि बृहस्पतिवार से शुरू हो रही 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान आम आदमी को असुविधा नहीं हो।
प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने यातायात और सुरक्षा प्रबंधन तथा सुचारू, सुरक्षित और परेशानी मुक्त पवित्र तीर्थयात्रा के लिए संबंधित विभागों द्वारा किए गए सभी प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), यातायात पुलिस और संबंधित विभागों को तीर्थयात्रियों के काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करनी चाहिए और यातायात योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए समन्वय में काम करना चाहिए।
भाषा
अमित अविनाश
अविनाश