जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर रेलगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, उसकी 68 वर्षीय मां का शव घर में मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार युवक ने कथित तौर अपनी मां की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अभिजीत (38) के रूप में हुई है। वह मुहाना थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ कॉलोनी में किराये के फ्लैट में अपनी मां पुष्पांजलि के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार संदेह है कि अभिजीत ने अपनी मां का गला चाकू से रेत दिया और कमरा बंद कर रेल पटरियों पर चला गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ललित कुमार शर्मा ने बताया, ‘सोमवार को जवाहर सर्किल पुलिस को सूचना मिली कि ब्रेन टावर अस्पताल के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो उसकी जेब से दस्तावेज और घर की चाबियां मिलीं, जिससे उसकी पहचान अभिजीत के रूप में हुई।’
पुलिस ने अभिजीत के घर का पता लगाया। शर्मा ने कहा, ‘जब हमारी टीम फ्लैट पर पहुंची तो उन्होंने उसकी मां पुष्पांजलि का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया।’
प्रारंभिक जांच से लगता है कि अभिजीत ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा, ‘शव की स्थिति से पता चलता है कि महिला की मौत कम से कम एक दिन पहले ही हो चुकी थी।’
पुलिस ने कहा कि अभिजीत पहले एक कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन फिलहाल वह बेरोजगार था।
पुलिस घटना के कारणों की जांच के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत