25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

कोलकाता कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म: डॉक्टरों को मुख्य आरोपी के शरीर पर नाखून से खरोंच के निशान मिले

Newsकोलकाता कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म: डॉक्टरों को मुख्य आरोपी के शरीर पर नाखून से खरोंच के निशान मिले

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के शरीर पर डॉक्टरों को खरोंच के निशान मिले हैं। एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नाखूनों के निशान कथित यौन उत्पीड़न के दौरान पीड़िता द्वारा किए गए प्रतिरोध का संकेत देते हैं। यह घटना 25 जून की शाम को ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में एक सुरक्षा गार्ड के कमरे के अंदर हुई थी।

अधिकारी ने कहा, “मनोजीत के शरीर पर चोटों के निशान हैं, खरोंच के निशान हैं। ये चोटें ताज़ा हैं। ऐसी चोटें तब लगती हैं जब कोई संघर्ष या प्रतिरोध का सामना करता है।”

फोन कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच करने पर कोलकाता पुलिस के नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपराध के अगले दिन सुबह मनोजीत और कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. नयना चटर्जी के बीच हुई बातचीत के साक्ष्य भी मिले।

आईपीएस अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर की जांच की गई। हमने पाया कि वारदात के अगले दिन सुबह मनोजीत के नंबर से कॉलेज की उप-प्राचार्य को कॉल की गई थी। हमने उनकी बातचीत का ब्यौरा जानने के लिए कल से दो बार उप-प्राचार्य से पूछताछ की है।”

उन्होंने कहा कि दोनों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा जानने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक दवा दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है, जहां से गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने परिसर में पीड़िता के साथ हुई यातना के दौरान उसके लिए इनहेलर खरीदा था।

उन्होंने कहा, “जैब अहमद इनहेलर लेने के लिए दवा की दुकान पर गया था। फार्मेसी के मालिक ने बताया कि जैब आधा भुगतान नकद और बाकी यूपीआई के जरिए करना चाहता था, जिस पर हम सहमत नहीं थे। इसके बाद आरोपी ने पूरा भुगतान ऑनलाइन किया। हमने उनके बयान को नोट कर लिया है।”

‘पीटीआई-भाषा’ ने पहले बताया था कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि यातना के दौरान बीमार पड़ने पर उसने हमलावरों से अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया था। लेकिन जब उसका अनुरोध नहीं माना गया तो उसने उनसे सांस लेने में तकलीफ से राहत के लिए इनहेलर मुहैया कराने का आग्रह किया।

उसने अपनी शिकायत में बताया कि मिश्रा के साथी जैब ने वह इन्हेलर लाकर दिया था, जिससे उसे राहत मिली लेकिन यह केवल अस्थायी राहत थी, क्योंकि उसके बाद यातनाएं फिर से शुरू हो गईं।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जांच अधिकारियों ने कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज में नजर आए 16 लोगों में से छह से पूछताछ की, जिनमें ज्यादातर छात्र थे और उनसे 25 जून को उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गयी।

उन्होंने कहा, “हमने 16 लोगों की सूची तैयार की है, जिनकी उपस्थिति कक्षा के बाद कॉलेज में लगे सीसीटीवी में दर्ज हुई है। हम उनसे बात कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उन्होंने 25 जून को वहां कुछ देखा या सुना था।”

पुलिस ने पुष्टि की कि अपराध स्थल से एकत्र किए गए डिजिटल फुटप्रिंट्स, आरोपी और पीड़ित पर पाए गए चिकित्सकीय-कानूनी साक्ष्य, साथ ही परिस्थितिजन्य साक्ष्य, पीड़ित की आधिकारिक शिकायत से मेल खाते हैं।

पुलिस ने मंगलवार को अलीपुर अदालत में सभी गिरफ्तार आरोपियों के लिए 10 दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग की है, क्योंकि उनकी चार दिन की प्रारंभिक हिरासत अवधि समाप्त हो गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा कि जांच अधिकारियों ने अपराध के संबंध में कई साक्ष्य एकत्र किए हैं।

वर्मा ने कहा, “मामला काफी संवेदनशील है और मैं विस्तृत जानकारी नहीं दे पाऊंगा। हमने प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।”

गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति पिनाकी बंद्योपाध्याय अपराध के समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles