लंदन, एक जुलाई (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने विम्बलडन में मंगलवार को यहां इटली के हमवतन लुका नारडी के खिलाफ 6-4, 6-3, 6-0 की जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर अपने पहले विंबलडन खिताब की तलाश में हैं। वह 2023 में ऑल इंग्लैंड क्लब में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
सिनर को फ्रेंच ओपन के फाइनल में पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकाराज से हार का सामना करना पड़ा था।
सिनर ने विम्बलडन में शानदार शुरुआत के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘शुरुआती मुकाबले कभी आसान नहीं होते, इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। यह एक नया टूर्नामेंट, नया मौका और नयी चुनौतियां है। एक समय में आप एक प्रतिद्वंद्वी से खेलने के बारे में सोचते है।’’
सिनर के सामने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिक की चुनौती होगी।
एपी आनन्द पंत
पंत