25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

मप्र : पन्ना में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की झरने में डूबने से मौत

Newsमप्र : पन्ना में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की झरने में डूबने से मौत

पन्ना, एक जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकप्रिय पिकनिक स्थल बृहस्पति कुंड झरने से तीन युवकों के शव बरामद किए गए हैं। ये सभी युवक दो दिन पहले पिकनिक मनाने वहां गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सतना और पन्ना जिलों से एसडीईआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की संयुक्त टीम द्वारा 48 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक नहाते समय गहरे पानी में फंस गए और डूब गए।

बृहस्पति कुंड झरना मानसून के दौरान एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल बन जाता है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया, जबकि बाकी दो युवकों के शव को मंगलवार को निकाला गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र अभी पता नहीं चल पाई है।

एसडीईआरएफ (पन्ना) के प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन ने बताया कि अभिषेक धीमर, कृष्ण शर्मा और त्वरित चौधरी नामक तीनों युवक गहरे पानी में फंस गए थे और कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव निकाले गए।

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles