25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक, जादूगर बी. वी. पट्टाभिराम का निधन

Newsप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक, जादूगर बी. वी. पट्टाभिराम का निधन

हैदराबाद, एक जुलाई (भाषा) जानेमाने मनोवैज्ञानिक, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक, जादूगर और लेखक बी. वी. पट्टाभिराम का दिल का दौरा पड़ने से यहां निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।

पट्टाभिराम के मित्रों ने मंगलवार को बताया कि पट्टाभिराम का निधन 30 जून की रात में हुआ।

पंद्रह भाई-बहनों वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले पट्टाभिराम ने जादू के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य दक्षिणी राज्यों में अपने जादू के शो के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते थे।

वह एक व्यापक रूप से प्रशंसित व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक, परिवार और छात्रों के काउंसलर भी थे। उनके यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर थे और कई युवा जोड़े उन्हें अपने विवाह को टूटने से बचाने का श्रेय देते हैं। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी थीं।

पट्टाभिराम की पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रशंसा की थी। पट्टाभिराम के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा हैं। उनका अंतिम संस्कार दो जुलाई को हैदराबाद में किया जाएगा।

भाषा

अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles