पणजी, एक जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद कुछ मामूली उपचार के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।’
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल में नाइक (72) से मुलाकात की। सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप