लंदन, एक जुलाई (एपी) इंग्लैंड के एक अस्पताल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी अस्पताल की नर्स लुसी लेटबी को शिशुओं की हत्या करने के जुर्म में दोषी ठहराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चेशायर कांस्टेबुलरी के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट पॉल ह्यूजेस ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में शिशुओं की मौत के मामले में लेटबी को 2023 में सजा सुनाए जाने के बाद गैर इरादतन हत्या को लेकर जांच का दायरा बढ़ाया गया।
उन्होंने बताया कि ये अधिकारी घोर लापरवाही से मौत के मामले में जांच के दायरे में आए और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ह्यूजेस ने कहा कि यह जांच वरिष्ठ अधिकारियों और उनके फैसलों पर केंद्रित है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर उनकी प्रतिक्रिया में कोई आपराधिक लापरवाही हुई है या नहीं।
हालांकि इन तीन अधिकारियों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
लेटबी को जून 2015 से जून 2016 के बीच शिशुओं की हत्या करने और हत्या की कोशिश के जुर्म में उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है। उसने अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करते हुए इन हत्याओं को अंजाम दिया था।
एपी
नोमान नरेश
नरेश