25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

कलपतारु का शेयर पहले दिन के कारोबार में सपाट खुलने के बाद पांच प्रतिशत चढ़ा

Newsकलपतारु का शेयर पहले दिन के कारोबार में सपाट खुलने के बाद पांच प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को 414 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बाजार में सपाट रुख के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में यह करीब पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 414.10 रुपये पर कारोबार शुरू किया। दिन में, इसने गति पकड़ी और निर्गम मूल्य के मुकाबले 9.42 प्रतिशत चढ़कर 453 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। अंत में यह 4.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 433.80 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में, शेयर 414 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। बाद में, यह दिन के कारोबार में 9.37 प्रतिशत बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 452.80 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 4.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 432.95 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,932.55 करोड़ रुपये रहा।

पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन कल्पतरु लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.26 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 387-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

आईपीओ पूरी तरह से 1,590 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम था। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थर। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

कल्पतरु देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से है। इसकी महाराष्ट्र में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles