चंडीगढ़, एक जुलाई (भाषा) हरियाणा सरकार ने गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के विवाह में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने का निर्णय लिया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब इन परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि 41,000 रुपये थी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी ।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस फैसले से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हजारों पात्र परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।’’
इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अब अपनी बेटियों की शादी के लिए कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा, किसी भी श्रेणी की महिला खिलाड़ियों को भी उनकी शादी के लिए 51,000 रुपये की सहायता मिलेगी।
इस योजना में ‘दिव्यांग’ जोड़ों को भी इसी तरह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जहां पति या पत्नी में से कोई एक शारीरिक रूप से विकलांग है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश