कराची, एक जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मंगलवार को सरकारी कार्यालयों और एक बैंक में हमला कर दिया, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों और बैंक भवन को निशाना बनाया।
किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सशस्त्र आतंकियों ने हमला किया और सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया।
अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी), आतंकवाद निरोधी विभाग और लेवी के जवानों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर आतंकवादियों को घेर लिया।
रिंद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।’’
उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में 16 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इलाके में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
रिंद ने कहा, ‘‘नागरिकों की सुरक्षा और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ये आतंकवादी ऐसे संगठन से जुड़े हैं, जिनका संबंध भारत से है।
अतीत में, भारत ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है और देश में हुए हमलों के लिए भारत को दोषी ठहराने की कोशिश करने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप