कोच्चि, एक जुलाई (भाषा) केरल के कोच्चि में साइबर पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री मीनू मुनीर को सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता-निर्देशक बालचंद्र मेनन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुनीर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था, क्योंकि उन्हें पहले ही केरल उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला पिछले साल अक्टूबर में दर्ज किया गया था, जिसमें मुनीर पर मेनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस ने कहा कि ये टिप्पणियां हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के तुरंत बाद की गईं, जिसमें मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मुद्दे की जांच की गई थी।
पुलिस के अनुसार, मुनीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (ऑनलाइन अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) (बार-बार या गुमनाम संचार के माध्यम से अराजकता पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश