25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने गाजा में इजराइल समर्थित सहायता समूह को समाप्त करने का आह्वान किया

Newsअंतरराष्ट्रीय संगठनों ने गाजा में इजराइल समर्थित सहायता समूह को समाप्त करने का आह्वान किया

काहिरा, एक जुलाई (एपी) ऑक्सफैम, सेव द चिल्ड्रन और एमनेस्टी सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने गाजा के लिए इजराइल और अमेरिका समर्थित सहायता तंत्र को समाप्त करने का मंगलवार को आह्वान किया।

सहायता तंत्र में अराजकता और फलस्तीनियों के खिलाफ व्यापक हिंसा की लगातार घटनाओं के बीच यह आह्वान किया गया है। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक दक्षिणी और मध्य गाजा में खाद्य वितरण केंद्रों के आसपास कम से कम सात फलस्तीनी मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ये मौतें उस घटना के बाद हुई हैं, जिसमें सोमवार को गाजा में इजराइल सेना के हवाई हमले में कम से कम 74 लोग मारे गए।

ऑक्सफैम, सेव द चिल्ड्रन और एमनेस्टी सहित 165 से अधिक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों ने मंगलवार को गाजा मानवीय कोष (जीएचएफ) को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया।

समूह ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा, ‘गाजा में फलस्तीनियों के सामने एक असंभव विकल्प है: या तो भूखे मरें या अपने परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हताश प्रयास करते हुए गोली मारे जाने का जोखिम उठाएं।’

जीएचएफ ने 26 मई को खाद्य सामग्री का वितरण करना शुरू किया था। इजराइल द्वारा लगभग तीन महीने की नाकेबंदी के बाद यह अभियान शुरू किया गया, जिसने गाजा की 20 लाख से अधिक आबादी को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले महीने में खाद्य वितरण केंद्रों के आसपास 500 से अधिक फलस्तीनी मारे गए।

एपी आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles