25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

कर्नाटक : मंगलुरु में 2020 के हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

Newsकर्नाटक : मंगलुरु में 2020 के हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

मंगलुरु, एक जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस की एक विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2020 के एक नृशंस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी की पहचान मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्ता के रूप में हुई है। उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत रद्द किए जाने के बाद मुस्तफा नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश भाग गया था।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त सुधीर ने बताया कि पांच जून, 2020 को मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजय सन्नधि राजमार्ग के पास दिनदहाड़े अब्दुल लतीफ नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में दाऊद हकीम, मोहम्मद मुस्तफा और आठ अन्य लोगों समेत कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था और मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

आरोपी मुस्तफा पर मुल्की थाने में चार मामले और अन्य जिलों में कुल पांच मामले दर्ज हैं। चिक्कमंगलुरु और उडुपी जिलों के थानों में भी उसके खिलाफ दो मामलों में वारंट लंबित हैं।

भाषा

इन्दु, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles