25.5 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

विदेशी श्रमिकों के लिए कठोर ब्रिटिश वीजा मापदंड पेश

Newsविदेशी श्रमिकों के लिए कठोर ब्रिटिश वीजा मापदंड पेश

लंदन, एक जुलाई (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में देखभाल उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कुशल श्रमिकों की भर्ती पर अंकुश लगाने के लिए कड़े वीजा मानदंडों का पहला सेट पेश किया और इसे देश की आव्रजन प्रणाली का “पूर्ण फेरबदल” करार दिया।

मई में ‘आव्रजन श्वेत पत्र’ के तहत प्रस्तावित नए नियमों में विदेशी श्रमिकों – जिनमें भारतीय भी शामिल हैं – के लिए कौशल और वेतन सीमा में वृद्धि, देखभाल कर्मियों के लिए विदेशी भर्ती की समाप्ति तथा रसोइये और ‘प्लास्टरर्स’ समेत 100 से अधिक व्यवसायों को कमी की सूची से हटाना शामिल है, जिसके तहत कुछ वीजा छूट दी गई थी।

संसद द्वारा स्वीकृत होने के बाद ये परिवर्तन 22 जुलाई से प्रभावी होंगे। इनका उद्देश्य कई कम वेतन वाली नौकरियों को वीजा के लिए अयोग्य बनाकर स्नातक स्तर या उससे ऊपर के कर्मचारियों को आकर्षित करना है।

ब्रिटेन की गृह सचिव यवेट कूपर ने कहा, ‘‘हम उचित नियंत्रण और व्यवस्था बहाल करने के लिए अपनी आव्रजन प्रणाली को पूरी तरह से पुनःस्थापित कर रहे हैं, क्योंकि पिछली सरकार ने चार वर्षों में प्रवासन को चार गुना बढ़ा दिया था।’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles