नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) कड़ी निगरानी व सुरक्षा और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय के बीच मंगलवार को दिल्ली में निर्धारित समय से पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध लागू हो गया और ऐसे 24 वाहनों को जब्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत मंगलवार से दिल्ली के पेट्रोल पंपों को कहा गया है कि जिन वाहनों की समयसीमा पूरी हो गयी हो (ईओएल) उन्हें ईंधन न दें। परिवहन विभाग, दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों ने सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत प्रवर्तन रणनीति बनाई है।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, 98 वाहन कैमरे में कैद हुए, जिनमें से 80 को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें 45 नोटिस परिवहन विभाग द्वारा, 34 दिल्ली पुलिस द्वारा और एक दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी किया गया है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश