झांसी (उप्र), एक जुलाई (भाषा) झांसी में जिला प्रशासन ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत एक कोल्ड ड्रिंक डीलर और जमीन कारोबारी की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी अदालत के आदेश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सिविल लाइंस क्षेत्र के जानकीपुरम निवासी कोल्ड ड्रिंक डीलर और जमीन कारोबारी रमेश चंद्र गुप्ता की नवाबाद थाना क्षेत्र के दिगारा गांव में कुल तीन करोड़ 18 लाख 63 हजार 705 रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की।
उन्होंने बताया कि गुप्ता के खिलाफ उसके कथित आपराधिक संबंधों की जांच चल रही है। गुप्ता एक प्रमुख कोल्ड ड्रिंक कंपनी का वितरक और स्थानीय रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा है।
भाषा सं सलीम नोमान नरेश
नरेश