फरीदाबाद(हरियाणा), एक जुलाई (भाषा) फरीदाबाद के सेक्टर तीन इलाके में मंगलवार दोपहर एक टेम्पो ट्रैवलर की टक्कर से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी और उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब तानिया अपने बेटे मरीन को स्कूल से घर ले जा रही थी। जब वे सड़क पार कर रहे थे तभी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायल हालत में दोनों को स्थानीय लोगों ने सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मरीन को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष