पुणे, एक जुलाई (भाषा) पुणे के दौंड में 17 वर्षीय एक किशोरी से यौन उत्पीड़न और लूटपाट के मामले की जांच कर रही पुलिस को मंगलवार को पता चला कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कार सवार लोगों की आंखों में कथित तौर पर लाल मिर्च का पाउडर झोंका था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के पुणे जिले के दौंड में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक राजमार्ग पर कार में सवार एक किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न किया और तीन महिलाओं के सोने के आभूषण लूट लिए।
घटना सुबह करीब 4:15 बजे भिगवान के पास हुई, जब कार चालक ने शौच के लिए वाहन को रोका था।
पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया , ‘जैसे ही चालक शौच के लिए कार से बाहर निकला, दो आरोपी लूटपाट करने के इरादे से वाहन के पास पहुंचे।’
गिल ने कहा, ‘उन्होंने धारदार हथियार का भय दिखा कर कार के शीशे नीचे करने को कहा। जैसे ही एक महिला ने शीशा नीचे किया, एक आरोपी ने उनकी आंखों पर मिर्च पाउडर झोंक दिया और उनके गहने लूट लिए।’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं से सोने के आभूषण लूटने के बाद एक लुटेरे ने किशोरी को कार से बाहर निकाल लिया और उसे कुछ दूर ले गया, जहां उसने कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘जब अन्य यात्रियों ने शोर मचाया तो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। यात्री पूरी तरह से सदमे में थे, इसके बाद वे पास के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।’
इसके बाद, दौंड थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष