पालघर, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा स्थित अपने आवास पर एक बिल्डर ने वित्तीय समस्याओं के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डर जयप्रकाश चव्हाण मंगलवार सुबह अपने घर में फंदे से लटके मिले।
चव्हाण के परिवार ने दावा किया कि उन्होंने एक विस्तृत सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके कथित सहयोगी, एक रियल एस्टेट ब्रोकर के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में कथित तौर पर कहा गया है कि तीनों ने नियमित रूप से चव्हाण को धमकाया, अपमानित किया और दबाव डाला।
भाषा
नोमान सुभाष
सुभाष