26.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा

Newsएनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में अपने लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 91.9 लाख टन की तुलना में एक करोड़ 19.9 लाख टन पर पहुंच गया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि 2025-26 की पहली तिमाही में उसकी बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 15.1 लाख टन हो गई, जबकि 2024-25 की पहली तिमाही में यह एक करोड़ 70 हजार टन थी।

जून में, कंपनी ने 35.7 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जो जून, 2024 की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। इसने इसी अवधि के दौरान 35.8 लाख टन की रिकॉर्ड बिक्री भी हासिल की।

बयान में कहा गया है कि एनएमडीसी ने अपनी स्थापना के बाद से जून में अबतक का सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया है।

एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताव मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमारी रणनीति की मजबूती और विकास के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम संतुलित तरीके से वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपने दृष्टिकोण की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।’’

इस्पात मंत्रालय के तहत हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन में लगभग 17-20 प्रतिशत का योगदान देती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles