28.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दिल्ली के सराय काले खां में मुठभेड़ के बाद 18 से अधिक मामलों में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

Newsदिल्ली के सराय काले खां में मुठभेड़ के बाद 18 से अधिक मामलों में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली के सराय काले खां इलाके में हथियारों की डकैती और अवैध हथियार रखने सहित कई मामलों में वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ नेपाली के बाएं पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जबकि लाजपत नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मिहिर सकारिया बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण गोली लगने से बच गए।

दक्षिण-पूर्वी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, ‘‘ललित के खिलाफ हथियारों की डकैती, झपटमारी और अवैध हथियार रखने सहित 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे हजरत निजामुद्दीन थाने में दर्ज डकैती के दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था।’’

पुलिस के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी जिले की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सनलाइट कॉलोनी थाने की टीम के साथ मिलकर सराय काले खां क्षेत्र में ललित की गतिविधियों की सूचना पर एक संयुक्त अभियान चलाया।

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसीपी) ने कहा, ‘‘मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर ललित को सराय काले खां के पास रोका गया। वह चोरी की बाइक चला रहा था। जब उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। एसीपी सकारिया को सीने पर गोली लगी, लेकिन उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए। जवाबी कार्रवाई में ललित के पैर में गोली लगी।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ललित के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी मिली है, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-24 से चोरी की गई थी। मौके से चार खाली कारतूस भी मिले जो आरोपी और पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों के थे।

सनलाइट कॉलोनी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में ललित ने बताया कि भगोड़ा घोषित किए जाने की जानकारी मिलने के बाद वह अपना ठिकाना बदलने की कोशिश कर रहा था।

उसे 2016 में साकेत थाने में दर्ज हथियारों की डकैती के एक मामले में 14 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

ललित दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय था और वसंत विहार, हौज खास और नोएडा सहित कई इलाकों में डकैती, झपटमारी, सशस्त्र कानून उल्लंघन और चोरी के मामलों में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles