पुणे, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर यहां एक फ्लैट में घुसकर 22 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी में हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती का भाई किसी काम से बाहर गया था और वह फ्लैट में अकेली थी। शाम करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति सामान पहुंचाने वाला बनकर फ्लैट में पहुंचा और उसने कथित तौर पर घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।’
अधिकारी ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपराध करने से पहले युवती पर स्प्रे का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
शोभना