भुवनेश्वर, तीन जुलाई (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने बृहस्पतिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के सिलसिले में एक सरकारी अभियंता के कार्यालय समेत तीन जिलों में छह स्थानों पर उसकी संपत्तियों पर एक साथ छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सतर्कता अधिकारियों ने टिटलागढ़ के सड़क एवं भवन (आरएंडबी) विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता (एएई) की संपत्तियों पर तलाशी अभियान शुरू किया। अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बोलांगीर के विशेष सतर्कता न्यायाधीश द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर पांच पुलिस उपाधीक्षक, आठ निरीक्षक, दो एएसआई और अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा संबलपुर, झारसुगुड़ा और बोलांगीर जिलों में छह स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अपराह्न 12:30 बजे तक की गई छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को चार इमारतों, एक मार्केट कॉम्प्लेक्स, नौ महंगे भूखंड, 6.57 लाख रुपये नकद, 300 ग्राम सोना, 20 लाख रुपये मूल्य की बैंक जमा राशि, एक कार और दो मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी मिली है।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभी जारी है।
भाषा शफीक धीरज
धीरज