बरेली (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) बरेली केन्द्रीय कारागार में बंद मादक पदार्थ तस्कर की जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार की दोपहर मौत हो गई।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने यहां बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में जेल में बुधवार को लाये गये 28 वर्षीय आदेश तिवारी का भाई अंशुल और भाभी गौरी उससे मिलने आये थे।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान आदेश बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
आदेश के भाई अंशुल ने बताया कि उसका भाई दिल का मरीज था और जेल में ही वह अचानक बेहोश हो गया था। अंशुल ने कहा कि अस्पताल में उसके भाई की मौत हो गयी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम संतोष
संतोष