नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून में आधार के जरिये किए जाने वाले सत्यापन की संख्या सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़कर 229.33 करोड़ हो गई।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यूआईडीएआई की स्थापना के बाद से आधार के जरिये होने वाले सत्यापन की कुल संख्या बढ़कर 15,452 करोड़ को पार कर गई है।
प्राधिकरण ने कहा, ‘‘आधार धारकों ने जून, 2025 में 229.33 करोड़ सत्यापन लेनदेन किए जो मई, 2025 के साथ जून, 2024 के आंकड़े से भी अधिक है। जून, 2025 के सत्यापन लेनदेन जून, 2024 में दर्ज लेनदेन से लगभग 7.8 प्रतिशत अधिक हैं।’’
पिछले महीने में आधार के जरिये 39.47 करोड़ से अधिक इलेक्ट्रिक केवाई लेनदेन किए गए।
इस दौरान एआई एवं मशीन लर्निंग पर आधारित आधार चेहरा सत्यापन समाधान का इस्तेमाल भी बढ़ा। जून महीने में चेहरा सत्यापन लेनदेन 15.87 करोड़ हुए जबकि साल भर पहले यह आंकड़ा 4.61 करोड़ था।
अभी तक चेहरे के जरिये सत्यापन के करीब 175 करोड़ लेनदेन हो चुके हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय