(तस्वीरों के साथ)
कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया और उनसे मानव जाति के लिए शांति एवं समृद्धि की कामना की।
ममता मैदान क्षेत्र में स्थापित इस्कॉन रथ यात्रा मेला ग्राउंड में भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों-भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को देखने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने तीनों देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और ‘आरती’ में भी शामिल हुईं।
ममता ने वरिष्ठ पुजारियों की मौजूदगी में कहा, ‘कृपया हमें शक्ति दीजिए, हमारे हृदय को भक्ति से भर दीजिए। मैं भगवान से प्रत्येक मानव की शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूं।’
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित नये जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का उद्घाटन किया था, जिससे इस उत्सव की शुरुआत हुई थी।
‘उल्टो रथ’ अनुष्ठान यानी रथों की वापसी पांच जुलाई को होनी है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश