देहरादून, तीन जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में लगभग एक महीने के भीतर प्राकृतिक आपदाओं और सड़क दुर्घटनाओं के कारण 70 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक जून से अब तक उत्तराखंड के 13 जिलों में प्राकृतिक आपदाओं में 20 लोग मारे गए हैं और सड़क दुर्घटनाओं में 50 लोग मारे गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान राज्य में प्राकृतिक आपदाओं में नौ लोग घायल हुए और इतने ही लोग लापता हो गए जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 177 लोग घायल हुए और सात लापता हो गए।
इनके अनुसार देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक (नौ-नौ) लोगों की मौत हुईं जबकि उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदाओं के कारण सबसे अधिक आठ लोगों की मौत दर्ज की गईं।
मानसून के दौरान उत्तराखंड में बादल फटने, भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ जाता है।
भाषा देवेंद्र अविनाश
अविनाश