हजारीबाग, तीन जुलाई (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में एक आपराधिक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बुधवार को कार्मेल स्कूल मोड़ और हजारीबाग बस स्टैंड के बीच विशेष जांच अभियान के दौरान सात लोगों को पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को रांची के करमटोली इलाके से गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के हथियारबंद सदस्य हजारीबाग शहर के सेंट कोलंबस कॉलेज रोड इलाके में किसी अपराध की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद विशेष जांच दल का गठन किया गया, जिसने गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि 19 से 24 वर्ष की आयु के आरोपियों ने 22 जून को हजारीबाग में एक आभूषण की दुकान पर गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।
भाषा अविनाश माधव
माधव