झांसी (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) झांसी जिले के बबीना क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी विभाग की मिलीभगत से पेट्रोल और डीजल में अवैध रूप से इथेनॉल मिलाकर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करीब 1700 लीटर इथेनॉल बरामद किया।
पुलिस सू्त्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और बबीना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ौरा चौराहे पर एक ढाबा के पास छापा मारा।
इस दौरान उन्होंने बड़ौदा गांव निवासी कमलेश राय (42) को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध रूप से रखा गया करीब 1700 लीटर इथेनॉल बरामद किया।
उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कमलेश के साथी दिनेश राय और रामबाबू राय भाग गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जब्त किये गये इथेनॉल की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम संतोष
संतोष