28.1 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

एनसीडीईएक्स, आईएमडी ने भारत के पहला मौसम डेरिवेटिव पेश करने के लिए किया करार

Newsएनसीडीईएक्स, आईएमडी ने भारत के पहला मौसम डेरिवेटिव पेश करने के लिए किया करार

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो भारत के पहले मौसम डेरिवेटिव्स (व्युत्पन्न कारोबार) को पेश करने का महत्वपूर्ण आधार तैयार करेगा।

एनसीडीईएक्स ने बयान में कहा कि 26 जून को हस्ताक्षरित यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) भारत के पहले मौसम डेरिवेटिव्स की पेशकश करने के लिए महत्वपूर्ण आधार तैयार करेगा। यह एक लंबे समय से प्रतीक्षित बाजार साधन है। इसे किसानों और संबद्ध क्षेत्रों को अनियमित वर्षा, लू और प्रतिकूल मौसम संबंधी घटनाओं मसलन जलवायु संबंधी जोखिमों से बचाव में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस साझेदारी के साथ, एनसीडीईएक्स, आईएमडी से प्राप्त ऐतिहासिक और वास्तविक समय के आंकड़ों का उपयोग करके बाकी चीजों के अलावा वर्षा-आधारित डेरिवेटिव उत्पाद विकसित करेगा।

एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण रस्ते ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारा प्रयास इसे जल्दी पेश करना है ताकि अंशधारकों को लाभ हो। हमें दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी मानसून चक्रों पर विचार करते हुए उत्पाद विकसित करने के लिए समय चाहिए। इसे नियामकीय अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने से पहले इसका परीक्षण करना होगा। अभी इसकी कोई निश्चित समयसीमा बता पाना मुश्किल है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles